RPSC द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी


आरपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' कराया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' के लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर 3 विकल्प उपलब्ध हैं। आपकों बता देते हैं कि आधार या जन आधार के अतिरिक्त SSO प्रोफाइल से भी 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' किया जा सकता है। ऐसे आवेदक जिनके आधार अथवा जन आधार में नाम, पिता का नाम, Date of birth (जन्म दिनांक) व जेंडर त्रुटियुक्त है अथवा अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजों में अंकित विवरण से अलग है, तो इसके लिए अभ्यर्थी को SSO प्रोफाइल से 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' करना सही रहेगा।

वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाले वरिष्ठ अध्यापक भर्ती और प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रहीं। अभ्यर्थी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई 2022 तक कर सकते हैं जबकि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2022 तक चलेगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर 3 विकल्प उपलब्ध करायें जाने से अभ्यर्थियों को काफी राहत मिली है। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती एवं प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार करने से पहले ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेवें।