राज शालादर्पण शिक्षक (Raj Shaladarpan Shikshak) ऐप यहाँ से डाउनलोड करें।





शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा शालादर्पण शिक्षक ऐप का नाम परिवर्तित कर राज शालादर्पण शिक्षक (Raj Shaladarpan Shikshak) कर दिया गया है। यह ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर Raj Shaladarpan Shikshak के नाम से उपलब्ध है। विभागीय कार्यक्रमों के सुचारू और प्रभावी संचालन हेतु इस ऐप का उपयोग अत्यंत आवश्यक है।


राज शालादर्पण शिक्षक ऐप डाउनलोड लिंक:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.RajSKBK


शालादर्पण शिक्षक ऐप के माध्यम से विभाग की विभिन्न फ्लैगशिप योजनायें मौखिक पठन प्रवाह, डिजिटल प्रवेशोत्सव, दक्षता आधारित आकलन, शाला स्वास्थ्य परीक्षण एवं विद्यार्थी ऑनलाईन उपस्थिति संचालित की जा रही है।


सभी अधिकारीगण एवं संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करें कि उक्त ऐप को डाउनलोड कर लिया जाए और इसका शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इससे विभागीय कार्य बिना किसी व्यवधान के प्रभावी ढंग से संपन्न हो सकेंगे। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों/शिक्षकों को ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें।