REET 2022 की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को एक ओर अवसर दिया गया


अजमेर | REET-2022 के आवेदन के सम्बन्ध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना आई हैं। आपकों बता देते हैं कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट कार्यालय में अभ्यर्थियों से प्राप्त परिवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अभ्यर्थियों के हित में REET-2022 के परीक्षा शुल्क बनाने एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का एक अवसर और प्रदान किया गया है, जिसकी संशोधित अन्तिम तिथि 5 जून 2022 रात्रि 12 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क केवल E-Mitra के माध्यम से जमा कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक REET-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे 5 जून 2022 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क चालान की प्रक्रिया पूर्ण जरूर कर लेवें क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगे कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।

REET-2022 परीक्षा हेतु वेबसाइट लिंक-

https://www.reetbser2022.in/