अजमेर | प्रदेश में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 की परीक्षा 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केन्द्र शहर आवंटन का लिंक जारी कर दिया है। प्रथम स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को प्रथम पारी में और द्वितीय स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को द्वितीय पारी में और 24 जुलाई को प्रथम एवं द्वितीय पारी में आयोजित होगी। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इस बार REET परीक्षा का आयोजन केवल जिला मुख्यालयों पर स्थित एग्जाम सेंटर पर ही होगा। परीक्षार्थियों को बता देते हैं कि इस बार की REET परीक्षा में 15,66,992 अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेवल प्रथम स्तर की परीक्षा में 4,01,006 और द्वितीय लेवल स्तर की परीक्षा में 12,94,186 अभ्यर्थी पंजीकृत किये गये हैं। जबकि दोनों स्तर की परीक्षा के लिए 1,28,200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षार्थी REET 2022 परीक्षा केंद्र शहर आवंटन निम्न लिंक में Download करें।
REET 2022 Main Website-
परीक्षार्थियों को बता देते हैं कि यह केवल परीक्षा केन्द्र शहर के लिए अग्रिम सूचना है। REET 2022 Admit Card बाद में जारी किया जायेगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार 86% परीक्षार्थियों को प्रथम वरीयता के अनुरूप जिला मुख्यालय आवंटन प्रदान कर REET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है।