REET-2022 Fill Objection on Answer Key: लेवल-1 एवं लेवल-2 की उत्तर कुंजी में आपत्ति दर्जे कराने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी


प्रदेश में 23 एवं 24 जुलाई 2022 को हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2022 की प्रोविजनल Answer Key राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपलोड कर दी है। यदि लेवल-1 एवं लेवल-2 का कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो वह अपनी आपत्तियां REET की वेबसाइट पर 25 अगस्त रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि आपत्ति ऑनलाइन ही दर्ज होगी। आपत्ति हेतु प्रति प्रश्न ₹300/- निर्धारित है। आपत्ति लगाने वाले परीक्षार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपत्ति हेतु दिए गये प्रमाण Standard, Authentic पुस्तकें के ही होने चाहिए। आपत्तियों के निस्तारण के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET लेवल-1 एवं लेवल-2 का परिणाम घोषित किया जायेगा।

REET-2022 के परीक्षार्थी निम्न ऑफिशियल लिंक से अपनी आपत्ति दर्ज करावे।

https://www.reetbser2022.in/objection-page

REET-2022 लेवल-1 एवं लेवल-2 के जो परीक्षार्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं वे आपत्ति दर्ज करने से पहले दिए गये विभागीय दिशा-निर्देशों का अध्ययन अच्छी तरह से कर लेवें। विभागीय दिशा-निर्देशों का अध्ययन करने के बाद ही अपनी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करावें। परीक्षार्थी समय-समय पर REET की वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जारी दिशा-निर्देशों का अवलोकन जरूर करते रहें। परीक्षार्थियों को बता देते हैं कि इसी वेबसाइट पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET लेवल-1 एवं लेवल-2 से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं।