माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर ने प्रदेश में 23 एवं 24 जुलाई को हुई REET परीक्षा 2022 की सभी Sift की Answer Key जारी कर दी है। इस बार की रीट परीक्षा 4 पारियों में आयोजित की गई थी। लेवल प्रथम स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को प्रथम पारी में हुई थी। लेवल द्वितीय स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को द्वितीय पारी एवं 24 जुलाई को प्रथम एवं द्वितीय पारी में आयोजित हुई थी।
REET-2022 लेवल-1 एवं लेवल-2 चारों Shift की Official Answer Key परीक्षार्थी निम्न लिंक में देखें।
REET लेवल-1 एवं लेवल-2 में Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थी निम्न लिंक पर क्लिक करें।
https://www.reetbser2022.in/objection-page