बीकानेर | प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक) एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी।
शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (Application ID) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि प्रार्थी का आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखे कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा, किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं जायेगा। अभ्यर्थी स्वयं का ही मोबाइल नम्बर एवं E-mail आईडी दर्ज करें। महत्वपूर्ण सूचनाऐं आवेदन में दर्ज मोबाइल नम्बर एवं E-mail आईडी पर भेजी जायेगी।
अभ्यर्थियों को यह भी बता देते हैं कि बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन में संशोधन हेतु कोई ऑफलाइन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन Submit करने के बाद यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में स्वयं का नाम, पिता के नाम, माता का नाम एवं जन्म तिथि के अतिरिक्त अन्य त्रुटि संशोधन नियमानुसार कर सकता है। यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कराना चाहता है तो आवेदन प्राप्ति की अन्तिम दिनांक के बाद 7 दिन के भीतर निर्धारित शुल्क 300/- रुपये देकर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकता है। अभ्यर्थियों को पुनः बता देते है कि ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता के नाम, माता का नाम, जन्म तिथि के अलावा अन्य प्रविशिष्टियों में संशोधन किया जा सकेगा।
यदि किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि रह जाती है तथा वह किसी कारणवश आवेदन करने की अन्तिम दिनांक के बाद 7 दिन के भीतर अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन नहीं कर पाता है तो उसे अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने का एक ओर अन्तिम अवसर परीक्षा आयोजन के बाद ऑनलाइन त्रुटि संशोधन हेतु एक निश्चित समय दिया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन की त्रुटि को ऑनलाइन संशोधन कर सकेगा। शिक्षक भर्ती लेवल-1 एवं लेवल-2 का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी विस्तृत विज्ञापन का भलीभांति अध्ययन कर लेवें। ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।