पटवार भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु लगभग 2 गुना अभ्यर्थियों की संख्या को सूचीबद्ध किया गया


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। आपकों बता देते हैं कि अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जो सूचियां जारी की गई है वे पूर्णतया अस्थाई एवं अनन्तिम (Purely Provisional) है। इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है, जिनकी पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों (Documents) के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। सूची में सम्मिलित इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के बाद पात्र पाये गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा राजस्व मंडल अजमेर को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे।

आपकों बता देते हैं कि बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के नॉन-टीएसपी के 4825 एवं टीएसपी के 785 कुल 5610 पदों पर भर्ती हेतु सम्बंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 03/2019 दिनांक 17-01-2020 को जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्रदेश में पटवार परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया गया था। पटवार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।