REET शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम एवं द्वितीय स्तर के अभ्यर्थियों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय से आवश्यक सूचना


रीट शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम एवं द्वितीय स्तर के ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग से महत्वपूर्ण सूचना आई है। आपकों बता देते हैं कि राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कर चुके विभिन्न अभ्यर्थियों के द्वारा दूरभाष, E-Mail एवं स्वयं शिक्षा निदेशालय में उपस्थित होकर अवगत करवाया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन में उनके द्वारा कतिपय त्रुटियां अंकित कर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने आवश्यक सूचना जारी की है।

अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त भर्ती के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि 9 फरवरी 2022 के बाद प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया जायेगा। आवेदन कर चुके अभ्यर्थी किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति में नहीं रहे तथा कोरोना काल में अनावश्यक यात्रा से बचे। इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा तत्समय समाचार पत्रों में अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित करवाई जायेगी, जो विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड की जायेगी। इस सूचना को अधिक से अधिक संख्या में अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम एवं द्वितीय स्तर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों तक Share जरूर करें ताकि वे किसी भ्रम की स्थिति में नहीं रहें।