जयपुर | पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। आपकों बता देते हैं कि पटवार भर्ती परीक्षा में धांधली एवं अनियमितताओं के खिलाफ यह याचिका लगी है। हाईकोर्ट में इसी सप्ताह इस मामले को लेकर सुनवाई होगी। याचिका में गुहार लगाई गई है की जब तक इस मामले पर हाईकोर्ट सुनवाई कर निर्णय नहीं सुना दे, तब तक पटवार भर्ती 2021 की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाये।
बेरोजगारों का कहना है कि आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर सही होने के बाद भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन प्रश्नों को गलत माना है। बेरोजगारों ने आरोप लगाया है कि पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। पटवार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि नॉर्मलाइजेशन प्रकिया में धांधली हुई है और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी नही की गयी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के बाद पटवार भर्ती परीक्षा में भी सवाल उठने से राज्य सरकार बैकफुट पर आ गयी है।