बीकानेर | राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापक लेवल-1 में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के प्राप्तांकों एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर आशार्थियों का गैर अनूसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा के पृथक-पृथक वर्गवार विज्ञापित पदों की दो गुणा संख्या तक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु शॉर्ट लिस्टेड किये गये अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है, जिनकी नामवार सूचियां एवं कट-ऑफ मार्क्स तथा दस्तावेज सत्यापन हेतु जिला आवेदन की सूचना विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर अपलोड की गयी है।
अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि दस्तावेज जांच एवं पात्रता जांच हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश एवं काउंसलिंग कैलेंडर पृथक से जारी किये जाकर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये जायेगें। शॉर्ट लिस्टेड किये गये सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विभागीय वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें। अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा आशार्थियों की सूची जारी की गयी है। 15500 पदों के लिए 31 हजार अभ्यर्थियों को चुना गया है। उधर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा है कि अध्यापक लेवल-1 की कट ऑफ जारी कर दी गयी है और जल्द ही नियुक्ति देने की कोशिश की जाएगी।