REET परीक्षा एवं अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 प्रतियोगी परीक्षा के सम्बन्ध में आई बड़ी खबर


राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल प्रथम एवं द्वितीय स्तर की तैयारी कर रहें लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बजट भाषण में REET परीक्षा जुलाई 2022 में कराये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इसी घोषणा के क्रम में शिक्षा मंत्री ने बताया कि REET की परीक्षा केवल पात्रता परीक्षा होगी, इस परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को होगा। REET परीक्षा का आयोजन पहले की तरह ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 के कुल 62000 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें से लेवल-1 के 15500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अध्यापक लेवल-1 के 15000 तथा लेवल-2 के 31500 अर्थात कुल 46500 नये पदों के लिए उक्त भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। आपकों बता देते हैं कि लेवल-2 की रद्द हुई REET परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जावेगा। REET परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की पुनः प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। उक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। आपकों बता देते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट प्रस्तुत करते हुए बताया था कि REET की परीक्षा जुलाई 2022 में होगी और नए सिरे से होने वाली इस परीक्षा के लिए पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा पूर्व में रीट परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को दी गई समस्त सुविधाएं भी पुनः उपलब्ध करवाई जाएंगी।