प्रदेश में आगामी अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण अपडेट आई है। अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा योजना एवं सिलेबस जारी कर दिया गया है। जारी की गई परीक्षा योजना के अनुसार परीक्षा 300 अंको की होगी। इस परीक्षा के लिए एक प्रश्न-पत्र होगा। परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि प्रश्न-पत्र की समय अवधि 2 घण्टे और 30 मिनट होगी। प्रश्न-पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी होंगे। उत्तरों के मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षार्थियों को बता देते हैं कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। अध्यापक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जारी की गयी एग्जाम स्कीम एवं सिलेबस के अनुसार तैयारी लगातार जारी रखें।