REET शिक्षक भर्ती अपडेट- अध्यापक सीधी भर्ती के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के लिए कार्यालय निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर से आई महत्वपूर्ण अपडेट

अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के सम्बन्ध में कार्यालय निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर से अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आई है। अध्यापक भर्ती के अंर्तगत 27 फरवरी 2022 को दस्तावेज सत्यापन तथा पात्रता जांच हेतु शॉर्ट लिस्टेड किये गये अभ्यर्थी जो निर्धारित तिथि 24 मार्च 2022 तक दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 25 मार्च से 31 मार्च 2022 तक सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि 31 मार्च के बाद दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति के बिंदु संख्या-14.5 के अनुसार दस्तावेज सत्यापन का अवसर देने के बाद भी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहता है तो बाद में उसके दावे को स्वीकार नहीं किया जायेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।

दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्रता जांच के सम्बन्ध में- सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच के सम्बन्ध में अभ्यर्थी 31 मार्च 2022 तक कार्यालय समय में निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर में व्यक्तिशः उपस्थित होकर परिवेदना प्रस्तुत कर सकते हैं। परिवेदना के साथ दस्तावेज सत्यापन के समय सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा को दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करनी होगी। उक्त तिथि के बाद प्राप्त परिवेदनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।