REET 2022 व अध्यापक भर्ती के सम्बन्ध में प्रदेशभर के बेरोजगारों के लिए आई महत्वपूर्ण अपडेट, पूरी जानकारी यहाँ देखें।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के आयोजन के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में 28 मार्च को शासन सचिवालय मुख्य भवन स्थित समिति कक्ष संख्या-2 में 3 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। REET 2022 को लेकर होने वाली इस बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी भाग लेगे। प्रदेश में REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को होगा। REET परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा 16 मार्च को पहले से ही बैठक ले चुकी है। उस बैठक में मुख्य सचिव ने REET परीक्षा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। आपकों बता देते हैं कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की वैधता आजीवन रहेगी। उधर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने REET 2022 के बाद होने वाली अध्यापक भर्ती लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 का सिलेबस जल्द जारी करने की मांग की है। बेरोजगारों का कहना है कि अध्यापक भर्ती का सिलेबस जारी होने के बाद अभ्यर्थी अध्यापक भर्ती के लिए अच्छी तरीके से तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि REET के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस जल्द ही जारी किया जाएगा। REET के बाद होने वाली अध्यापक भर्ती के सिलेबस के साथ ही बेरोजगारों ने राज्य सरकार से प्रतियोगी परीक्षा की तिथि भी घोषित करने की मांग भी की है। आपकों बता देते हैं कि इस बार अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थियों को REET पात्रता परीक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा। इसी प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 के लिए चयन किया जाएगा।