लेवल-1 एवं लेवल-2 के 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के लिए अपडेट, पूरी जानकारी यहाँ देखें

जयपुर | प्रदेश में 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि हमने शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि पहले से ही घोषित कर दी है। फिलहाल अभ्यर्थना की प्रतीक्षा कर रहें हैं। शिक्षा विभाग से अभी तक अभ्यर्थना नहीं मिली है। अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने संकेत दिए हैं कि अभ्यर्थना में देरी होने से परीक्षा आयोजन में भी देरी हो सकती हैं। अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि लेवल-1 एवं लेवल-2 के 46,500 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 एवं 5 फरवरी 2023 को होना है। उधर प्रदेशभर के बेरोजगारों ने मांग की है कि लेवल-2 के पद बढ़ाकर शीघ्र ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अध्यापक लेवल-1 के लिए 21,000 एवं अध्यापक लेवल-2 के लिए 25,500 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी थी। इससे लेवल-2 की भर्ती में 6 हजार पद कम हो गये। बीएड डिग्रीधारी लगातार राज्य सरकार से लेवल-2 में पद बढ़ाने की मांग कर रहें हैं।