RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, विस्तृत जानकारी यहां देखें

अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर आई है। आरपीएससी द्वारा RAS मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 25 व 26 फरवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक राजस्थान के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जायेगा। परीक्षार्थियों को बता देते हैं कि उक्त परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर लेवें। 

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लेकर परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व उपस्थित होवें। परीक्षार्थी ध्यान रखें कि मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन कर लेवें। उक्त परीक्षा वर्णात्मक होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली स्याही के बॉल पेन के साथ ही सामान्य जैल पेन/स्याही पेन एवं आवश्यतानुसार पेंसिल, रबड़ एवं स्कैल लाने की अनुमति राजस्थान लोक सेवा द्वारा प्रदान की गयी है। साथ ही परीक्षार्थी संशोधित मुख्य अनुदेशों का आरपीएससी की वेबसाइट पर अवलोकन अवश्य करें।