जयपुर | प्रदेश में रीट 2022 के बाद होने वाली अध्यापक लेवल-1 एवं अध्यापक लेवल-2 प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा किया जायेगा। बेरोजगारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट ये हैं कि अध्यापक लेवल-1 एवं अध्यापक लेवल-2 की प्रतियोगी परीक्षा जनवरी 2023 में होने की संभावना है। इसी प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर अध्यापकों का चयन किया जायेगा। इस प्रतियोगी परीक्षा से पहले प्रदेश में 23 और 24 जुलाई 2022 को रीट परीक्षा प्रस्तावित है। हालांकि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर विश्वसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से आगे की तिथियों को भी रखा जा सकता है। रीट 2022 की परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा के द्वारा किया जायेगा, जबकि अध्यापक लेवल-1 एवं अध्यापक लेवल-2 प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जायेगी। उधर प्रदेशभर के बेरोजगारों ने रीट 2022 के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस शीघ्र जारी करने की मांग की है।